लखनऊ, जून 3 -- इंदिरानगर में तकरोही अमराई गांव की विवेकानंद कालोनी में रहने वाले पंकज के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों के जेवर पार कर ले गए। पंकज परिवार के साथ वैष्णो देवी बच्चे का मुंडन कराने गए थे। उधर, चिनहट के मटियारी पीताम्बर विहार में विशाल वर्मा के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवर पार कर ले गए। पंकज के मुताबिक वह पत्नी और परिवार के साथ बच्चे का मुंडन कराने 23 मई को जम्मू वैष्णो देवी मंदिर गए थे। मुंडन कराकर 28 मई को लौट रहे थे। वह बरेली पहुंचे थे। इस बीच पड़ोस में रहने वाली संध्या ने घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा देखकर पत्नी को फोन कर जानकारी दी। देर रात घर पहुंचे। पंकज ने बताया कि कमरे समेत अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे। सारा सामान अस्त व्यस्त था। चोर करीब पांच लाख रुपये के जेवर और कुछ नकदी चोरी कर ले गए।...