धनबाद, मई 16 -- कुमारधुबी, प्रतिनिधि। गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के कृष्णा कांटा के समीप पटेल बस्ती में गुरुवार की रात चोरों ने दो घरों से नकद 35 हजार सहित करीब एक लाख के जेवरात चोरी कर ली। चोरों ने मनोज साव के घर को पहले निशाना बनाया। मनोज सपरिवार शादी समारोह में साथ बाहर गए हुए हैं। सुबह करीब पांच बजे घर लौटने के बाद दरवाजा खोला तो देखा पूरा सामान पलंग पर बिखरा पड़ा है। छत का खपरैल हटाया हुआ था। खपरैल हटाकर चोर छत के रास्ते घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया। मनोज ने जब अलमीरा व बक्से की जांच की तो पता चला कि 35 हजार नकद गायब है। वहीं बक्से से बेटी के लिए बनाया गया चांदी के जेवर व चेन गायब है। चोरों ने मनोज साव के घर के नीचे तल्ले पर रहने वाले शिवा साव के घर को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। लेकिन शिवा साव सपरिवार घर में ही थे। इसलिए चोर आंग...