रामपुर, जून 21 -- चौकी क्षेत्र के गांव सैदनगर निवासी विक्की 17 जून की रात को अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। सुबह देखा की घर के अंदर दो कमरों में समान अस्त व्यस्त था, संदूक में रखा जेबर, पैसे और रुपये गायब थे। रसोई घर में रखें पीतल के सागर, तथा खाना खाने के बर्तन भी गायब थे। इसके अलावा गांव के ही राम सिंह के घर में भी चोरों ने जेबर और घर का अन्य सामान, टार्च, नकदी आदि चोरी कर ली गई है। यह जानकारी तब हुई जब सभी परिवार के लोग सोकर उठें थे। तो देखा कि घर में रखा सामान चोरी हो गया। चोरों ने सोने से आभूषण, नकदी ओर अन्य कीमती सामान सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने विक्की की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...