लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, संवाददाता। चोरों ने विभूतिखंड व बीकेटी में घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए। वहीं, मड़ियांव में टाइल्स शोरूम से तीन लाख रुपये चोरी कर लिए। पीड़ितों की तहरीर पर विभूतिखंड, बीकेटी व मड़ियांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। विभूतिखंड के विक्रांत खंड निवासी अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक 26 जुलाई को घर पर ताला लगाकर वह गोरखपुर गए थे। दोपहर 3:30 बजे चोर खिड़की की ग्रिल और शीशा तोड़कर मकान में घुस गए। चोर घर से एक लाख रुपए और जेवर चोरी कर ले गए। चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। उधर, चोरों ने बुधवार रात बीकेटी के राजापुर इंदौरा निवासी मुकेश के घर से लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। उधर, मड़ियांव के आईआईएम रोड निवासी हर्षिता यादव के मुताबिक टाइल्स उनके टाइल्स शोरूम पर ठाकुरगंज में रहने वाला पुष्पेन्द...