हरदोई, अगस्त 29 -- भरावन। छावन गांव के मजरा गौढ़ी में चोरों ने गुरुवार रात दो घरों को निशाना बनाया। दीवार में सेंध लगाकर करीब 15 लाख रुपये के गहने और नगदी ले गए। पहली वारदात प्रकाश के घर में हुई। वह खेत में धान की फसल की रखवाली के लिए गया था। घर के बाहर बेटा धीरज अपनी पत्नी संध्या और भाभी अंकिमा के साथ सो रहे थे। चोरों ने घर की पिछली दीवार में सेंध लगाकर अलमारी से नौ लाख के जेवर और 3000 रुपये नगद पार कर दिए। चोरों ने सोने के हार, मांग टीका, नथुनी, पायल, कमर गुच्छा, हथफूल, झुमकी, बिछिया और माला लॉकेट समेत कई जेवर चुरा लिए। दूसरी वारदात प्रकाश के बड़े भाई श्रीराम के घर में हुई। वह अकेले घर के बाहर सो रही थी। चोर छत से सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे। उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से करीब छह लाख के जेवर चुरा लिए। इनमें बहू मौसमी और पत्नी शांति...