सीवान, जुलाई 17 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय के पचनेरुई गांव में मंगलवार की देर रात लगी आग से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पचनेरुई गांव निवासी मुंद्रिका राम और जय राम चौधरी के घर अचानक आग लग गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। परिजनों के रोने - चिल्लाने की आवाज सुनकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर तीन घंटे के बाद काबू पाया। घर के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पीड़ित मुंद्रिका राम और जयराम चौधरी का कहना था कि घर के अंदर रखे कपड़े, गहने, नकदी, कागजात, बैंक पासबुक, अनाज, चौकी, समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सबसे पहले ...