फतेहपुर, नवम्बर 22 -- औंग। थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के मजरा सगुनापुर में बुधवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों का माल पार कर दिया। सुबह जगने पर परिजनों को जानकारी हुई। गांव निवासी वेद यादव ने बताया कि चोर दीवार के ऊपर बने छेद से उनके घर में घुसे और अलमारी व बक्सों की तलाशी लेकर 10 हजार रुपये नकद व करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इसके साथ ही उनके भाई सत्य प्रकाश यादव, जो विदेश में नौकरी करते हैं, के लाए गए कई कीमती कटर, हथौड़े, उपयोगी सामान, कपड़े और बर्तन भी उठा ले गए। इसके बाद चोरों ने अंदर लगा ताला तोड़कर बाहर की ओर से दरवाजा खोलकर फरार हो गए। सुबह उठने पर सामान बिखरा मिला, जिसके बाद वेद ने मोबाइल से इसकी सूचना थाने में दी। इसी रात कुछ दूरी पर कल्लू निषाद के घर में भी चोर दीवार फांदकर घुस गए। उनकी पत्नी...