रुडकी, मई 29 -- सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन चोर गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दो बाइक, 45 हजार की नगदी और जेवरात बरामद किए हैं। तीनों चोर सहारनपुर से रुड़की में आकर घटना को अंजाम देते थे। पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि सिविल लाइंस कोतवाली के इमली रोड निवासी शाहिद खान के घर 17 मई और शेर कोठी पठानपुरा निवासी मोहतसीम में बंद मकान में चार अप्रैल को ताले तोड़कर बाइक, नगदी, जेवरात चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने दोनों मामले में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे को लेकर पचास से अधिक जगहों के सीसीटीवी खंगाले गए। पुलिस गुरुवार को नहर पटरी ओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस को तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। तीनों युवकों को रोककर पूछताछ की तो त...