बहराइच, मई 3 -- रिसिया,संवाददाता। थाना रिसिया के दो गांवो में चोरों ने चोरी कर हजारों की नगदी सहित कई थान जेवर और मोबाइल को भी साथ ले गए। थाना रिसिया के कटिलिया भूप सिंह गांव में मो रकीब पुत्र वसीम के घर चोरों ने बीती रात घुस कर एक ओप्पो मोबाइल,चार चांदी के पायल,तीन नथुनी,चार टीका एक दस्त बंद, चार चांदी की चूड़ी,एक बड़ा बूंदा,सोने की कील,चांदी का सिक्का आदि चोर बक्शे को तोड़कर उठा ले गए। इसी तरह निबिया मुकाम गांव कलीम पुत्र ननकाऊ के घर में घुसकर चोरों ने चार थान जेवर,सोने का ठप्पा और 13हजार रुपए नगदी आदि सब बक्शे के ताला तोड़कर उठा ले गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...