सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। सर्द रातों का फायदा उठाकर चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। महानगर में दो घरों में चोरों ने हाथ साफ कर लिया। यहां से चोर सोना और सामान दे उड़े। इनमें से एक घर को तो तीन बार निशाना बनाया। उधर‌ सर्द रात में खेत से भी ट्यूबवेल की मोटर चोर खोल ले गए। संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली सदर बाजार के न्यू लक्ष्मीपुरम में रूपा देवी पत्नी संदीप किराए के मकान में रहती है। रूपा देवी के मुताबिक वह बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी। पड़ोसियों ने फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी। वापस आकर जांच पड़ताल की तो घर से गैस सिलेंडर, एलइडी और सोने के जेवरात के साथ कुछ अन्य सामान भी चोरी चला गया था। घटना की कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस...