गाजीपुर, फरवरी 16 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भदौरा गांव स्थित भदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सामाजिक संस्था पहला कदम सेवा संगठन की ओर से स्वास्थ्य शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ एसडएम मुहम्मदाबाद डा. हर्षिता तिवारी ने किया। इस मौके पर एसडीएम डा. हर्षिता तिवारी ने कहा कि यह संगठन पिछले कई वर्षों से अच्छा कार्य कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे युवाओं का कार्य अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि संस्था के लोग पिछड़े और वंचित समाज को जागरुक कर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें, एक पढ़ी-लिखी बेटी दो परिवारों के घर में उजाला करती है। इस मौके पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, संजीत कुमार, अरुण कुशवाहा, वि...