लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, संवाददाता। मानकनगर के रामप्रसाद खेड़ा में चोरों ने एक घर से लाखों के जेवर चोरी कर लिए। पीड़िता के मुताबिक आरोपी कार से उसके घर पहुंचे थे। वहीं, गुड़ंबा में भी चोरों ने एक मकान में चोरी कर ली। पीड़ितों ने संबंधित थानों में मुकदमा लिखाया है। रामप्रसाद खेड़ा निवासी सुजाता के मुताबिक 7 नवंबर को वह अवंतीबाई महिला अस्पताल में भर्ती थीं। दोपहर 3:30 बजे पड़ोसी ने उन्हें फोन करके घर में चोरी की सूचना दी। जब सुजाता के पति घर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे मिले। अलमारी का लॉकर खुला था। उसमें रखे लाखों के जेवर और पांच हजार रुपये गायब थे। पीड़िता के पति ने घर के सीसीटीवी कैमरों चेक किए तो पता चला कि कुछ समय पहले उनके घर चोर कार से आए थे। कार सवार दो चोरों ने घटना अंजाम दी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर पीड़िता ने सोमवार को मानकनग...