लखीमपुरखीरी, मई 4 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में चोरों ने फिर एक ही रात चोरों को निशाना बनाया। जिससे इलाके के लोगों में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। इससे एक दिन पहले भी चोरों ने इसी गांव में तीन घरों को निशाना बनाया था। क्षेत्र के मुस्तफाबाद में चोरों ने राजाराम और उनके रिश्तेदार मिंटू लाल के घरों में घुसकर लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। चोरों ने मुस्तफाबाद में राजाराम के घर को निशाना बनाया। जहां से चोर सोने-चांदी के गहनों सहित 30 हजार रुपए नकद और एक स्मार्टफोन, मांग टीका, झाला, अंगूठियां, पेंडल माला, बाली, करधनी, जेवली, हथफूल, बिझिया, पायल और चैन उठा ले गए। उसके बाद चोरों ने राजाराम के भतीजे मिंटू लाल के घर को निशाना बनाया। मिंटू लाल के घर से सोने-चांदी के गहनों और 40 हजार रुपए नकद के अलावा एक सैम...