गिरडीह, दिसम्बर 1 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के डलवा मोड़ में रैयती जमीन पर बने एक आदिवासी परिवार के दो पक्के मकानों को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा देर रात ध्वस्त कर दिए जाने से इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के महिला-पुरुष मौके पर पहुंच गए और पारंपरिक हथियारों के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। घटना धनवार प्रखंड के बलहरा पंचायत अंतर्गत रोहनियाटांड की है। पीड़ित मंझलू वासके (50 वर्ष) ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि उनकी रैयती जमीन खाता संख्या 08, प्लॉट संख्या 109 पर एस्बेस्टर सीट और दीवार से बनाए गए दो कमरे वाले पक्के मकान थे। शनिवार की रात पूरा परिवार गांव के ही चोवा महतो के यहां शादी समारोह में...