बस्ती, जुलाई 30 -- विक्रमजोत/घघौवा (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के छावनी थानाक्षेत्र के रमहटिया गांव में हाईवे किनारे स्थित दो घरों में छत और खिड़की के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने तीन लाख नकद और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की भोर में घटना की जानकारी परिवारीजनों को हुई। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी। थोड़ी देर में थानाध्यक्ष छावनी जर्नादन प्रसाद, चौकी प्रभारी शशिशेखर सिंह व उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस छानबीन कर चोरों का सुराग लगने में जुटी है। बताया जा रहा है कि चोरों ने रमहटिया निवासी दो सगे भाइयों भगवान प्रसाद वर्मा और शिवप्रसाद वर्मा पुत्रगण तुलसीराम के घरों को सोमवार/मंगलवार की देर रात निशाना बनाया। पहली घटना हाईवे किनारे बने डीजल बिक्री के पेटी डीलर का काम करने...