पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बंद पड़े दो घरों के ताले तोड़ कैश समेत लाखों की सम्पत्ति चुरा ली गई। इसमें एक घर से करीब 50 हजार एवं दूसरे घर से 23 हजार रूपये चुरा लिए गए। घटना शहर के मधुबनी थाना के बक्सा घाट की है। बक्सा घाट रोड स्थित बिषहरी स्थान के समीप प्रमोद साथी के किराए के मकान में रहने वाले रोशन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर 26 सितंबर को वे सपरिवार मुरलीगंज के दिग्घी स्थित अपने पैतृक गांव चले गए थे। पड़ोसियों ने उन्हें घर में चोरी की सूचना दी। घर आकर देखा तो गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पता चला कि उनकी एक टीवी, 23 हजार रूपये से भरी एक बैग एवं ज्वेलरी गायब थी। मामले की सूचना मधुबनी थाना को दी गई है। वहीं दूसरे मामले में बक्सा घाट निवासी नवीन झा के सूने घर से करीब 50 हजार रूपये नकद एवं चा...