संभल, अक्टूबर 12 -- चन्दौसी। कोतवाली क्षेत्र के करेला गांव में ताले तोड़कर दो घरों में चोर हजारों का सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली। गांव निवासी भगवान दास पुत्र चुन्नी निवासी शनिवार की रात अपने घर के बरामदे में सो रहा था। सुबह जब 6 बजे सोकर उठा तो देखा कि बेटे के कमरे का ताला टूटा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो बक्से में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोर उसके घर से कीमती कपड़े चुरा कर ले गए। उसने पुलिस को बताया कि उसका परिवार चंडीगढ़ के बद्दी में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। वह यहां अकेला रहता है। वहीं कुछ दूरी स्थित गंगा राम पुत्र सुक्खी के बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर उसमें रखे धान से भरे 10 से 12 कट्टे चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...