हाथरस, अक्टूबर 30 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव छौंक में दो घरों का ताला तोड़कर बदमाश लाखों के आभूषण व नगदी पार कर ले गए। परिवार के लोग डिबाई रिश्तेदारी में तेरहवीं में शामिल होने गए थे। घर लौटे तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव छौंक निवासी महावीर सिंह की डिबाई में रिश्तेदारी है। डिबाई में तेरहवीं की दावत थी। इसलिए उनका पूरा परिवार व उनके परिवार की विजयरानी पत्नी राजवीर सिंह के परिवार के लोग डिबाई गए हुए थे। घर में एक महिला थी। वह सोती रह गई। इसी दौरान चोरों ने दोनों घरों को निशाना बनाया और यहां ताला तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हो गए। बदमाश एक घर से सोने-चांदी के लाखों के आभूषण और करीब तीन लाख रुपए पार कर ले गए। वहीं दूसरे घर से लाखों के आभूषण और क...