भभुआ, सितम्बर 24 -- पुलिस अधिकारी और जवान भभुआ शहर के पटेल चौक, जेपी चौक, एकता चौक, सीवों गांव से पहले ही रोक दे रहे थे वाहन मरीजों को अस्पताल, आमजनों को बैंक, कचहरी, बाजार, दफ्तर में जाने में हुई दिक्कत एकता चौक के पास 9:58 बजे सड़क को कर दिया वन-वे, ऑटो व अन्य वाहनों को लाटाया (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज व जगजीवन स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को ले बुधवार को भभुआ में दो घंटों तक वाहनों का आवागमन ठप रहा। इससे शहर में आने-जाने वाले आमजन परेशान दिखे। सुबह में 9:58 बजे एकता चौक के पास पुलिसकर्मी वाहनों को आवागमन वन-वे कर दिए। कुछ देर बाद वाहनों का परिचालन बंद करा दिए। चालकों को दूसरे मार्ग से वाहन ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन, हर चौराहे पर वाहन रोके जा रहे थे।...