अररिया, दिसम्बर 27 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि घने कोहरे और ठंड के कारण दिल्ली आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लेट पहुंच रही है। शुक्रवार को भी सीमांचल दो घंटा 35 मिनट लेट से जोगबनी पहुंची। ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर और स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार ने बताया सीमांचल एक्सप्रेस 12488 अप 7 बजकर 50 मिनट में पहुंचना था जो 10 बजकर 25 मिनट पर पहुंची है जो 12487 डाउन बनकर निर्धारित समय पौने नौ बजे खुलेगी। शुक्रवार के सुबह डेमो पैसेंजर ट्रेन भी 6 बजकर 45 के जगह विलंब से 7 बजकर 12 मिनट में पहुंची। डेमू पैसेंजर भी 27 मिनट लेट पहुंची। जोगबनी स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार ने बताया कि ट्रेन परिचालन पूरी तरह सामान्य है और किसी तरह की तकनीकी खराबी नहीं है । मौसम की प्रतिकूल स्थिति के कारण है ट्रेन विलंब से चल रही है। मौसम सफा होते ही ट्रेन अ...