भागलपुर, जून 4 -- बिहार के भागलपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई है। यहां नारायणपुर प्रखंड के बीरबन्ना चौक के पास मंगलवार की देर रात लगभग तीन बजे एनएच 31 पर दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों चालकों की मौत हो गई। एक ट्रक के चालक की स्पॉट पर ही मौत हुई तो दूसरे ट्रक के उपचालक ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना के वक्त एक ट्रक का उपचालक ही ड्राइविंग कर रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर करीब 2 घंटे तक स्टेरिंग से दबा रहा। घटना नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक के पास की है। मक्का लदा ट्रक खगड़िया से नवगछिया की तरफ जा रहे थे, जबकि दूसरा ट्रक नवगछिया की तरफ से आ रहा था और उसमें गिट्टी लदा था। हादसे में दोनों ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद मौके पर ...