बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- अनुरक्षण माह के अंतर्गत रविवार को जोखाबाद बिजली घर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस कारण क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सिकंदराबाद पावर कॉरपोरेशन के एसडीओ रवि कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान तिल बेगमपुर, सावली, कायस्थवाड़ा, भटपुरा, रामबाड़ा, हृदयपुर, अँधेल, शेरपुर, नई तहसील, पुरानी तहसील, बड़ा बाजार, गुलावठी रोड, दनकौर रोड, हाईवे, जेवर स्टैंड, गोरखी, खत्रीवाड़ा, हीरा कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।एसडीओ रवि कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि मेंटेनेंस कार्य में सहयोग करें और इस असुविधा के लिए धैर्य बनाए रखें। कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति को सुचारु रूप से बहाल कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...