सीतापुर, जून 26 -- झरेखापुर। विद्युत उपकेंद्र मुंशीगंज के अंतर्गत नगरा फीडर में आने वाले अवासिनपुरवा गांव में करीब 11 दिन पहले ट्रांसफार्मर खराब हुआ था। 21 जून को ट्रांसफार्मर बदला गया और बदलने के दो घंटे बाद ही फिर खराब हो गया। जिससे करीब एक हजार की आबादी 11 दिन से अंधेरे में है। ग्रामीणों को इस उमस भरी गर्मी में पेयजल, मोबाइल चार्ज करने और अन्य दैनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही से गांव में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बने हुये हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलवाने के रुपये मांगते है न देने पर ट्रांसफार्मर न होने की बात बता देते हैं। ग्रामीण आशीष शर्मा, रोहित शर्मा, अशोक शर्मा, निकेत, लवकुश, राजू, अनिल, मनोज, केशव, रंजीत आदि ने शीघ ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है। अवर अभि...