नोएडा, अप्रैल 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने के लिए फुंके हुए ट्रांसफार्मर को अब त्वरित बदला जाएगा। ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम समय तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन ने सख्त दिशा-निर्देश दिए है। अब दो घंटे के अंदर फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा। अभी तक फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विद्युत निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में अधिकतम चार घंटे का समय निर्धारित है। ऐसे में अगर शहरी क्षेत्र में कोई ट्रांसफार्मर फुंक जाता है तो विद्युत निगम के कर्मियों और अभियंताओं को चार घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में चार घंटे तक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती झेलनी पड़ती है। भीषण गर्मी में चार घंटे तक कटौती से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का साम...