नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- सऊदी अरब और कतर ने सोमवार को एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत दोनों देशों के बीच हाई-स्पीड रेल लिंक का निर्माण किया जाएगा। यह घोषणा रियाद में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के बीच सऊदी-कतर समन्वय परिषद के ढांचे के तहत हुई बैठक के बाद की गई। यह रेल लिंक दोनों राष्ट्रों के लिए अपनी तरह का पहला होगा और दोनों राजधानियों के बीच यात्रा के समय को घटाकर केवल दो घंटे कर देगा। इस मार्ग की कुल लंबाई 785 किलोमीटर है, जिसपर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से ट्रेनें चल सकेंगी। रियाद में किंग सलमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दोहा में हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ा जाएगा। होफुफ और दम्मम सहित कई जगह इसके ठहराव होंगे। इस परियोजना को 6 साल के भीतर पू...