प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। ननिहाल जाते समय लोडर की टक्कर से घायल युवक दो घंटे मेडिकल कॉलेज में तड़पता रहा। कई बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली और घायल ने दम तोड़ दिया। इस पर युवक के परिजन और रिश्तेदार इमरजेंसी में हंगामा करने लगे। अमेठी रामगंज के अग्रेसर गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा दो बेटों और एक बेटी में बड़ा 24 वर्षीय सुशील कुमार शर्मा मंगलवार को अपने रिश्तेदार के घर दिलीपपुर के गांगपाटी गांव आया था। शाम करीब चार बजे वह बाइक से अपनी नानी के घर रानीगंज के जामताली जा रहा था। दिलीपपुर के ही गोपालपुर गांव के पास सामने से आए लोडर की टक्कर से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक गांगापाटी के रिश्तेदार भी पहुंचे और उसे पहचान लिया। उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन गंभीर चोटें होने के कारण प्रयागरा...