भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार की शाम को मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के कानपुर के भाऊपुर स्टेशन पर डिरेल होने की घटना का असर विक्रमशिला व गरीब रथ एक्सप्रेस सहित सहित कई ट्रेनें पर पड़ा। ये ट्रेनें अपने तय समय से घंटों देरी से चलीं। उत्तरप्रदेश के बढ़नी से देवघर चलने वाली श्रावणी स्पेशल ट्रेन काफी विलंब से भागलपुर पहुंची। आनंद विहार (दिल्ली) से भागलपुर आ रही 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार को निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से 11 बजे पहुंची। इस ट्रेन को रास्ते में रोक-रोककर चलाई जा रही थी। है। 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे की देरी से देर शाम को भागलपुर आई। इसकी वजह से 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस तय समय से सात घंटे देरी से भागलपुर से रवाना हुई। वहीं, नवगछिया के रास्ते ...