जमशेदपुर, जुलाई 8 -- टाटानगर और चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार बनी हुई है। स्थिति यह है कि सोमवार को सुबह 7.25 बजे टाटानगर से खुलने वाली विशाखापट्टनम एक्सप्रेस लगभग दो घंटे देर से 9.21 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन के लेट आने के कारण वापसी में ढाई घंटे की देरी हो गई। ट्रेन को सुबह 10.40 बजे रवाना किया गया। रेलवे ने कोच में पानी भरने, सफाई और अन्य तकनीकी जांच के लिए ट्रेन को रीशिड्यूल किया था। इससे कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से समय पर स्टेशन पहुंचे दर्जनों यात्रियों को प्लेटफार्म पर तीन घंटे से अधिक समय इंतजार करना पड़ा। इधर, सोमवार को आरा की साउथ बिहार एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस और हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस भी एक से तीन घंटे की देरी से टाटानगर पहुंचीं। मालूम हो कि ज्यादातर ट्...