बगहा, फरवरी 23 -- बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में दवा काउंटर पर दो घंटे के भोजनावकाश की छुट्टी के चलते दूर दराज से आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को चिकित्सक से दिखाने के बाद लाइन में लगे लोगों को घंटों दवा लेने के लिए इंतजार करना पड़ा। इसको लेकर लोगों में आक्रोश था। अस्पताल प्रबंधक मो. शहनवाज ने बताया कि दो घंटे तक दवा काउंटर का संचालन बंद रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...