लखनऊ, अगस्त 13 -- बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र सौ शैया संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को पीलिया पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए माता-पिता डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ाते रहे। उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी। आखिर में हालत बिगड़ने पर पिता बालिका को बाइक पर बैठाकर प्राइवेट अस्पताल ले गए। सीतापुर के मछरेहटा क्षेत्र के मिश्रापुर गांव निवासी कोमल को पीलिया है। कई स्थानीय अस्पतालों में इलाज कराया पर फायदा नहीं हुआ। परिवारीजन उसको लेकर राम सागर मिश्र हॉस्पिटल पहुंचे। आरोप है कि इमरजेंसी में डॉक्टरों ने मरीज को नहीं देखा। मां सुनीता ने कोमल को इलाज मुहैया कराने के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाई। संवेदनहीन डॉक्टरों ने मरीज को नहीं देखा। इलाज के अभाव में कोमल की हालत गंभीर हो गई। बेहोशी छाने लगी। करीब दो घंटे इंतजार के बाद थकहार पिता बेटी को बाइक पर बैठाकर प्राइव...