हमीरपुर, दिसम्बर 14 -- मौदहा, संवाददाता। सीएचसी में दिन के 11.45 बजे के आसपास पुलिस तीन शव लेकर पहुंची। इसके कुछ देर बाद मृतकों के परिजनों, नाते-रिश्तेदारों की आवाजाही शुरू हो गई। दो घंटे तक सीएचसी में मृतकों के परिजनों की चीखें गूंजती रही। परिवार के बच्चे, बूढ़े और जवान सभी शव देखकर बिलख रहे थे। बाद में पुलिस ने तीनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। हादसे में जान गंवाने वाला घनश्याम अपने पीछे दो लड़के व एक लड़की समेत पत्नी को बिलखता छोड़ गया है। वही उसके छोटे भाई रामसहोदर के भी दो लड़कियां व एक लड़का है। उसकी मौत से उसकी पत्नी शांति की हालत खराब हो गई। सिद्धगोपाल भी अपने पीछे दो लड़के व एक लड़की समेत पत्नी देवरती को बिलखता छोड़ गया है। सिद्धगोपाल मृतक घनश्याम का सगा चाचा है। इसके अलावा घनश्याम के मौसी का लड़का सोनू अपने ...