कटिहार, मई 19 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनरल मुख्यालय मालीगांव से अचानक प्रधान मुख्य संरक्षण पदाधिकारी आनंद प्रकाश अवध आसाम एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे । अवध आसाम ट्रेन से उतरने के बाद वह सीधे प्लेटफार्म संख्या एक के ऊपरी तल पर स्थित गार्ड और चालक के क्रूर लोबी का निरीक्षण किया । करीब दो घंटे तक निरीक्षण करने के क्रम में पीसीएसओ ने गार्ड और चालक से संबंधित कई प्रकार के रजिस्टर की जांच की । ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड के आने का समय और जाने के समय की जानकारी ली । इसके अलावा उन्होंने कई तरह के उपकरणों की स्थिति से भी अवगत हुए । माली गांव से पहुंचे प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने स्पष्ट लहजो में रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारी से कहां की संरक्षण से संबंधित जो भी गाइडलाइन रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है । उसमें किस...