भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी चौराहा से लेकर डिक्शन मोड़ तक सोमवार की शाम 4:30 से 6:30 बजे तक भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण ट्रैफिक सिस्टम भी ध्वस्त हो गया। लोग यातायात नियमों का ठेंगा दिखाकर चल रहे थे। वरीय पुलिस अधीक्षक के आवास के सामने भी जाम लगा हुआ था। इसी जगह पर उल्टी दिशा पर एक एंबुलेंस लगी रहने के कारण इस जगह जाम था। कुछ इसी तरह के नजारा कचहरी चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, घंटा घर, डिक्शन मोड़ और शहीद भगत सिंह चौक पर था। जाम हटाने के लिए सिर्फ तिलकामांझी चौराहा पर दो सिपाही की तैनाती थी। इसके बाद कहीं भी यातायात के सिपाही की तैनाती नहीं दिखी। एक घंटे से अधिक देर तक जाम रहने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाने का काम शुरू किया गया। तिलकामांझी से कोयला डिपो चौक तक गाड़ियां सरक रही थीं।...