बेगुसराय, नवम्बर 29 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। उप मुख्यमंत्री-सह-गृह मंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से जेल में छापेमारी की गयी। इससे जेल के अंदर कैदी से लेकर अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। इसका नेतृत्व डीएम तुषार सिंगला व एसपी मनीष कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे। करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में अधिकारियों के हाथ खाली रहे। डीएम ने बताया कि मंडलकारा के सभी पुरुष बंदी कक्ष, महिला कक्ष, कारा गोदाम, उच्च सुरक्षा कक्ष, कारा अस्पताल कक्ष, पाठशाला एवं कारा के अंदर संपूर्ण परिसर की छापेमारी की गई। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान की बरामद नहीं हो सकी। छापामारी के दौरान जेल के अंदर स्थिति सामान्य पायी गई। जेल में छापेमारी करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम नौ बजे दिन में पहुंची। जैसे ही जेल के समीप एक दर्जन से अ...