जहानाबाद, नवम्बर 16 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड के मेहंदिया उसरी पथ पर रविवार की सुबह जयपुर ग्राम में करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा, जिसके कारण लोग परेशान नजर आए। सैकड़ो गाड़ियां जाम में फंसी नजर आयी। जाम रविवार की सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक रहा। ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर इस सड़क पर बड़े ट्रक एवं गाड़ियां आ जाती है। सड़क सिंगल है। इस कारण दूसरे तरफ से गाड़ियां पार नहीं कर पाती और जाम लग जाता है। रविवार के दिन भी इसी तरह का दृश्य यहां देखने को मिला। जयपुर ग्राम में एक ट्रक फंस गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि ट्रक के दोनों तरफ काफी गाड़ियों का जाम लग गया। जाम के बाद स्थिति यह रही कि साइकिल और मोटरसाइकिल भी पार नहीं कर पाए। जैसे तैसे करके जाम हटा, तब जाकर आवागमन सही रूप से चालू हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। फोटो- 16 नवम्बर अरवल- 13 कैप्शन- अर...