भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सोमवार दोपहर एक से तीन बजे तक कचहरी चौक से लेकर डिक्सन मोड़ तक भीषण जाम लगा रहा। बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक के समीप पोलिंग पार्टी की बस भी दो घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसी रही। पोस्ट ऑफिस के पहले एक जवान की तैनाती जाम हटाने के लिए दिख रही थी। लेकिन वे सिर्फ मूकदर्शक की भूमिका में दिख रहे थे। कई लोगों के कहने के बावजूद तैनात सिपाही जाम हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। जाम में कई पोलिंग पार्टी के वाहन फंसे थे। एक साथ कई वाहन निकलने के कारण जाम लग रहा था। अन्य दिनों की तरह स्टेशन चौक पर भीषण जाम लगा हुआ था। जाम का नजारा सुबह 11 बजे के करीब खलीफाबाग चौक के समीप भी दिख रहा था। कचहरी चौक से जाम का काफिला कोयला डिपो तक पहुंच गया था। जिस वजह से लोहिया पुल पर भी जाम लग गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान...