पूर्णिया, मई 25 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद अंतर्गत सड़क पर जाम लगने से सभी चौक-चौराहे दो घंटे के लिए अवरूद्ध हो गए। आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। जाम का मुख्य कारण सड़क के अगल-बगल अवैध रूप से सरकारी जमीन पर दुकान लगाकर सामानों को बेचना है। सड़क के संकीर्ण होने के कारण वाहनों का एकसाथ गुजरना मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। जाम के कारण कसबा राणी सती चौक पश्चिम बाजार समिति तक,पूरब कसबा कांलेज चौक तक, नेहरू चौक से लोगों को भीतर प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। लोग समय पर जाम के कारण रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच पाते हैं। शनिवार को मवेशी हाट के कारण भीड़ अधिक हो गई। इस संबंध में कसबा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जाम की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...