मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड में गुरुवार की दोपहर ट्रेनों का परिचालन दो घंटे तक बंद होने के नाराज यात्रियों खासकर परीक्षार्थियों ने महवल स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। ट्रेन के सामने पटरी पर सैकड़ों यात्री जमा होकर गुस्से का इजहार करने लगे। इस दौरान छात्र व महिला परीक्षार्थियों और ट्रेन के चालक के बीच तीखी बहस भी हुई। आक्रोशित भीड़ में अधिकतर छात्र या परीक्षार्थी पीजी की परीक्षा देने मुजफ्फरपुर आ रहे थे। बेतिया के मनोज कुमार, सागर सुमन व अन्य परीक्षार्थियों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक ट्रेनों का परिचालन बंद होने से उनकी परीक्षा छूट जाएगी। कैरियर पर असर पड़ेगा। पहले से जानकारी होती तो सड़क मार्ग से चले जाते। मोतिहारी व बेतिया के बड़ी संख्या में छात्र पीजी क...