मुरादाबाद, मई 2 -- जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार रात एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर ग्रांड चेकिंग और सतयापन अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारी अलग-ललग पॉइंट पर बैरियर लगाकर चेकिंग करते और कराते नजर आए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात 12 बजे से दो बजे तक ग्रांड चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान महानगर और देहात क्षेत्र के सभी थानों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग पॉइंट बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की चेकिंग किए। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता दिल्ली रोड और सिविल लाइंस क्षेत्र में इस दौरान पहुंच कर चेकिंग कराए। इसी तरह सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, सीओ हाईवे अंकित सिंह, सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया, सीओ बिलारी र...