रांची, जून 21 -- रांची। प्रमुख संवाददाता रांची नगर निगम की ओर से राजधानी की बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर शनिवार को अभियान चलाया गया। कचहरी चौक से रातू रोड के न्यू मार्केट चौक तक चले अतिक्रमणमुक्त अभियान में 12 से अधिक ठेला, खोमचा, छह काउंटर और अन्य सामान जब्त किए गए। इस क्रम में टीम में शामिल कर्मियों ने कचहरी चौक, समाहरणालय परिसर के पास लगी सब्जी, फल व नारियल डाभ की दुकान को हटाया। वहीं, नागा बाबा खटाल के पास लगी दैनिक जरूरत के सामान वाली दुकान को भी फुटपाथ से हटाया गया व सामान जब्त किए गए। निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने जहां-तहां सवारी उठाने व जाम लगाने को लेकर ऑटो चालकों को भी बड़ी कार्रवाई के लिए चेताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...