बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना अतर्रा की पुलिस टीम ने मां की सूचना पर बच्ची की तलाश शुरू की। एसआई प्रेमपाल ने बताया कि पीड़िता ने कहा कि यहां अपने मायके आई हुई हूं। मेरी बच्ची कुछ दूर पर टॉफी लेने गई थी लेकिन अभी तक नहीं लौटी है। सूचना पर मिशन शक्ति टीम ने बच्ची की मां को लेकर कस्बे में खोजबीन करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद एक बच्ची रेलवे फाटक बिसंडा रोड कस्बा अतर्रा के पास बैठी दिखाई दी। मां ने अपनी बेटी बताया। बच्ची से पूछने पर बताया कि वह रास्ता भटक गई थी। रास्ता भटक जाने के कारण रेलवे फाटक के पास बैठ गई थी। पुलिस टीम ने बच्ची को मां के सुपुर्द किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...