रामपुर, अक्टूबर 9 -- विपिन कुमार शर्मा यूपी की सियासत में खास मुकाम रखने वाले सपा नेता आजम खां के गिले-शिकवे सपा प्रमुख से दो घंटे की मुलाकात में दूर हो गए। मुलाकात से पहले आजम के चेहरे पर गुस्सा छलक रहा था, वहीं मुलाकात के बाद चेहरे पर संतोष के भाव और होठों पर मुस्कुराहट तैर रही थी। यानी, जो चाहा वह मनवा लिया। आजम खां की राजनीति का अंदाज अलग है। उनके तेवर भी अलग हैं। वह समझौता भी करते हैं तो अपनी शर्तों पर। ऐसा कई बार देखने को मिला है। सपा के दिग्गज नेतागण भी इसे जानते और मानते हैं। यही वजह है कि सपा में आजम खां अपनी बात मनवाने के लिए तल्ख तेवर अपनाते हैं। कठोर अंदाज में तंज कसते हुए मीडिया में बयान देते हैं। मुलाकात से पहले मीडिया को दिए आजम के बयानों से दोनों के संबंधों में तल्खी साफ झलक रही थी। बुधवार को जौहर विवि के मैदान पर जब अखिले...