हाथरस, सितम्बर 2 -- दो घंटे की बारिश से शहर हुआ पानी-पानी,लोगों ने झेली परेशानी मंदिरों, दुकान और घरों के अंदर तक पहुंचा बारिश का पानी शहर के गली,मोहल्ले,बाजार व पॉश कालोनियों में दो से तीन फीट तक जलभराव जलभराव के चलते लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी,जलभराव के चलते वाहन हुए बंद हाथरस। शहर में सोमवार की दोपहर को हुई दो घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद समूचा शहर पानी-पानी हो गया है। गली-मोहल्ले, बाजार, पॉश कॉलोनियां, सरकारी दफ्तर और मंदिर सब पानी में डूब गए। कई-कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी जमा होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के चलते लोगों को खासी मुसीबत झेलनी पड़ी। जलभराव में कई स्थानों पर वाहन भी बंद हो गए। इससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई। दुकानों और घरों के अंदर घुसे पानी को लोग बाहर निकालने में जुट...