मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- बुधवार की दोपहर बाद हुई दो घंटे की बारिश ने नगर पालिका के नाला सफाई की पोल को खोल दिया। शहरी क्षेत्र के करीब 82 नालों से पानी की निकासी नहीं हो पायी। जिस कारण पूरा शहर जलमगन हो गया। बारिश रूकने के दो घंटे बाद तक भी शहर टापू बना रहा। नाले का गंदा पानी दुकानों और घरों में घुस गया। शिव चौक स्थित एसडी मार्किट के दुकानदारों ने जलभराव के कारण अपनी दुकानें भी बंद कर दी। मोहल्ला रामपुरी, जनकपुरी, शाहबुद्दीनपुर रोड, आबकारी, किदवईनगर, मल्हूपुरा आदि मोहल्लों में घरों में पानी भर गया। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस के कारण लोगों का बुरा हाल बना हुआ था। बुधवार की दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया। आकाश में छाए काले बदरा जमकर बरसे। करीब दो घंटे की बारिश में पूरा शह...