गुड़गांव, मई 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने अभी तक शहर के बरसाती नालों की सफाई को लेकर धरात्तल पर कोई काम शुरू नहीं किया है। इसका नतीजा यह रहा है कि शुक्रवार को सुबह दो घंटे हुई तेज बारिश से शहर की सड़कें और गलियां लबालब पानी से भर गई। सड़कों और गलियों पर पानी भरने से आमजन को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। निगम की तरफ से अभी तक पानी की निकासी को लेकर भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है, इस कारण जलभराव वाली जगहों से पूरा दिन पानी की निकासी नहीं हो सकी। लोग निगम अधिकारियों को लगातार फोन करते रहे, लेकिन किसी भी फोन का कोई परिणाम लोगों को नहीं मिला। औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में पानी घुसा तेज बारिश से औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव होने से कर्मियों को परेशानी हुई। कर्मचारियों को सुबह कंपनियों में पहुंचने में दिक्क...