सोनभद्र, जून 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की दोपहर में दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश की वजह से रॉबर्ट्सगंज शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। जिन इलाकों में हाल ही में नाला का निर्माण हुआ है, उन इलाकों में भी पानी निकाली में दिक्कत हुई। सड़कों पर घुटने तक जलजमाव होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हुई। फ्लाईओवर के ऊपर से झरने के सरीखे गिर रहे पानी की वजह से भी लोगों को असहज होना पड़ा। चौतरफा हुई बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है। जनपद में बीते 17 जून को मानसून ने दस्तक दी। तब से लगभग रह दिन बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक मौसम साफ रहा। इसके बाद आसमान में काले बादल छाने लगे। दोपहर में 12 बजे बारिश शुरू हुई। दोपहर में दो बजे के बाद तक तेज बारिश होती रहीं। रॉबर्ट्सगंज नगर के साथ ही आस-पास क...