दरभंगा, सितम्बर 12 -- दरभंगा। गुरुवार की सुबह करीब दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। हालांकि बारिश से शहर के कई मोहल्ले- टोलों के जलमग्न हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मोहल्लों में तो जलजमाव से सड़कें डूब गई। घर से निकलने में लोगों की काफी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश की वजह से दरभंगा टावर चौक कई घंटों तक जलजमाव की चपेट में रहा। नगर निगम कार्यालय के सामने से गुजरने वाली सड़क पर कई फीट पानी जमा होने से लोगों को रास्ता बदलना पड़ा। सकमा पुल, खान चौक, स्वीट होम तिराहा आदि जगहों पर मुख्य सड़क पर जलभराव होने से यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त रही। जलजमाव से मदारपुर, लक्ष्मी सागर, बंगाली टोला, बलभद्रपुर, फैजुल्ला खान, आदि मोहल्लों में स्थिति बदहाल हो गई। धरमपुर और कबीर चक मोहल्ले में सड़क पर ज...