ब्लूमबर्ग, मई 20 -- Ukraine Ceasefire: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सोमवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई दो घंटे की कॉल के बाद अब यूक्रेन संग सीधी बातचीत और युद्धविराम की उम्मीद बनी है। ट्रंप ने खुद कहा कि दोनों पक्ष 'तुरंत' बातचीत शुरू करेंगे।ट्रंप-पुतिन के बीच कॉल में क्या हुआ सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच लगभग दो घंटे लंबी फोन कॉल हुई। ट्रंप ने इस बातचीत को "एक्सीलेंट" बताया और कहा कि अगर बात अच्छी नहीं होती, तो वे साफ कह देते। ट्रंप ने दावा किया कि रूस और यूक्रेन "तुरंत" युद्धविराम और शांति समझौते को लेकर बातचीत शुरू करेंगे। यह कॉल ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच तीसरी सार्वजनिक बातचीत थी...