रांची, नवम्बर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सड़क किनारे अतिक्रमण करने और वाहन लगाकर यातायात में बाधक बनने वालों पर रांची यातायात पुलिस और नगर निगम ने शुक्रवार को कार्रवाई की। पुरुलिया रोड में दो घंटे तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में 40 से अधिक दुपहिया वाहनों को जब्त किया गया। अभियान श्रीराम मंदिर चौक से मिशन चौक तक चला। एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया। इस बीच सदर अस्पताल के पास और सड़क के दोनों ओर खड़े ठेले-खोमचों को हटाया गया। इस बीच टीम ने कई काउंटर, टेबल-कुर्सी आदि को जब्त कर लिया। अस्थायी संरचना को ध्वस्त कर दिया गया। वाहन चालकों की टीम के साथ कहासुनी हुई। अतिक्रमण हटाते समय टीम में कर्मचारियों की वाहन चालकों और फुटपाथ दुकानदारों के साथ कहासुनी भी हुई। ट्रैफिक पुलिस की ओर से डीएसपी प्रदीप केसरी ने कहा कि स...