मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के रामदयालु और भगवानपुर पीएसएस से जुड़े एक दर्जन मोहल्लों में शनिवार को बिजली आपूर्ति चरमराई रही। इस कारण लोगों को सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने के कारण पानी आपूर्ति बाधित रही। वहीं, महिलाओं को घरेलू काम काम निपटाने में कठिनाई हुई। उमस के कारण लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि मरम्मत और पेड़ों की छंटाई को लेकर दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना विभाग ने पहले से दी थी। लेकिन, विभाग द्वारा दो घंटे की बात कह पांच घंटे से अधिक बिजली काटी गयी। निर्धारित से अधिक समय तक बिजली काटे जाने और फोन कॉल नहीं उठाने से उपभोक्तओं में काफी आक्रोश दिखा। पूर्व सूचना के अनुसार भगवानपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की ओर से सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बज...